गाजीपुर
दिलदारनगर रेलवे फाटक की जर्जर सड़क से राहगीर परेशान
गाजीपुर। जिले के दिलदारनगर ताड़ीघाट रेलवे फाटक की बदहाल सड़क से स्थानीय लोगों और राहगीरों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। रेलवे द्वारा नई पटरी बिछाने के बाद सड़क की मरम्मत न होने के कारण वाहन आए दिन फंस जाते हैं, जिससे लंबा जाम लग जाता है।
वाहनों के फंसने से न केवल यात्रियों को परेशानी हो रही है, बल्कि ताड़ीघाट डीटी पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन भी प्रभावित हो रहा है। स्थानीय निवासियों ने इस समस्या को लेकर जल्द से जल्द सड़क मरम्मत की मांग की है।
रेल पथ के अवर अभियंता दिलीप कुमार ने बताया कि रेलवे फाटक के बीच खराब स्थिति की सूचना उच्च अधिकारियों को दे दी गई है। हालांकि, मरम्मत कब होगी, इसकी कोई निश्चित समय सीमा नहीं दी गई है। ऐसे में यात्रियों और स्थानीय लोगों को फिलहाल इसी दुर्दशा का सामना करना पड़ेगा।