गाजीपुर
दिलदारनगर में तीन वारंटी गिरफ्तार
गाजीपुर। अपराध और अपराधियों पर लगाम कसने के अभियान के तहत दिलदारनगर थाना पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। थाना प्रभारी अरविंद कुमार की अगुवाई में पुलिस टीम ने सोमवार को ग्रामीण न्यायालय जमानिया द्वारा जारी गिरफ्तारी वारंट के आधार पर तीन वांछित आरोपियों को उनके घर से गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस के अनुसार, यह कार्रवाई मुकदमा संख्या 10604/21, धारा 147/323/504 के तहत जारी गिरफ्तारी वारंट के अनुपालन में की गई। गिरफ्तार किए गए वारंटियों पर फौजदारी के मामले दर्ज हैं और ये न्यायालय से फरार चल रहे थे।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम और पते:
1. राजदेव (40 वर्ष) पुत्र स्वर्गीय सहतीराम, निवासी पचोखर, थाना दिलदारनगर, गाजीपुर।
2. बबलू राम (23 वर्ष) पुत्र श्याम बिहारी, निवासी पचोखर, थाना दिलदारनगर, गाजीपुर।
3. सूरज राम (22 वर्ष) पुत्र स्वर्गीय वंशीराम, निवासी पचोखर, थाना दिलदारनगर, गाजीपुर।
पुलिस ने बताया कि तीनों आरोपियों को हिरासत में लेकर विधिक प्रक्रिया पूरी की जा रही है और इस कार्रवाई को लेकर स्थानीय प्रशासन और जनता ने पुलिस टीम की सराहना की है।