गाजीपुर
दिलदारनगर में जर्जर बिजली तारों से बढ़ा हादसे का खतरा

शिकायतों के बावजूद नहीं हुई कार्रवाई
गाजीपुर के दिलदारनगर क्षेत्र के उसिया गांव में बिजली विभाग द्वारा लगाए गए पुराने और जर्जर एलटी तारों की स्थिति बेहद दयनीय हो गई है। दशकों पुराने ये तार अब पूरी तरह से खराब हो चुके हैं और आए दिन टूटने से न केवल बिजली आपूर्ति बाधित हो रही है, बल्कि बड़े हादसों का भी खतरा बढ़ गया है। स्थानीय निवासी इस स्थिति को लेकर चिंतित और गुस्से में हैं, लेकिन संबंधित विभागीय लापरवाही के कारण समस्या का समाधान नहीं हो रहा है।
हर दिन बढ़ता खतरा, फिर भी अधिकारियों की उपेक्षा
गांव के लोग बताते हैं कि बिजली आपूर्ति के लिए लगाए गए जर्जर तार इतनी खराब स्थिति में पहुंच चुके हैं कि हर दो-तीन मीटर की दूरी पर कामाची बांधनी पड़ी है। ये तार अक्सर टूटकर गिर जाते हैं, जिससे आसपास के लोग विशेष रूप से बच्चों और बुजुर्गों के लिए खतरा बने रहते हैं। शांति देवी, एक स्थानीय निवासी, ने कहा, “बिजली की समस्या तो है, लेकिन इन तारों की हालत देखकर डर लगता है। कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।”
शिकायतों के बावजूद नहीं हुई कार्रवाई
स्थानीय लोग कई बार बिजली विभाग से इस गंभीर समस्या की शिकायत कर चुके हैं, लेकिन अभी तक कोई ठोस समाधान नहीं किया गया है। वहीं, बिजली बिल वसूलने के लिए विभाग ने कैंप लगाए हैं, लेकिन जर्जर तारों को सुधारने की दिशा में कोई कदम नहीं उठाया गया है। रामनाथ सिंह, एक अन्य ग्रामीण, ने बताया, “हमने अधिकारियों से कई बार कहा, लेकिन उनकी तरफ से कोई कार्रवाई नहीं हुई। अगर इसी तरह की लापरवाही जारी रही, तो बड़ा हादसा होने से रोक पाना मुश्किल होगा।”
लगातार बिजली कटौती और फाल्ट की समस्या
जर्जर तारों के कारण बिजली आपूर्ति में बार-बार कटौती और फाल्ट की समस्या आम हो गई है। ग्रामीणों का कहना है कि रोजाना घंटों बिजली गुल रहने से बच्चों की पढ़ाई और घरेलू कार्य प्रभावित हो रहे हैं। ग्रामीण शांति देवी ने कहा, “बिजली कटौती के अलावा, तारों की स्थिति देखकर डर लगता है। अगर जल्द समाधान नहीं हुआ, तो बड़ा हादसा होने से कोई नहीं बच सकता।”
स्थानीय लोग जर्जर तारों को तत्काल बदलने की मांग कर रहे हैं। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि विभाग समय पर कार्रवाई नहीं करता, तो वे आंदोलन करने को मजबूर होंगे। ग्रामीणों ने प्रशासन से आग्रह किया है कि इस समस्या का समाधान जल्दी किया जाए, ताकि किसी बड़े हादसे से बचा जा सके।