गाजीपुर
दिलदारनगर पुलिस ने वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार

गाजीपुर। अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत दिलदारनगर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। थाना दिलदारनगर की पुलिस टीम ने मुकदमा संख्या 104/2025 धारा 191(2), 191(3), 115(2), 352, 351(3), 324(4), 110, 105 बीएनएस में वांछित अभियुक्त विनोद कुमार राम को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के अनुसार, उपनिरीक्षक सत्यनारायण शुक्ला व उनकी टीम ने अभियुक्त विनोद कुमार राम पुत्र विरेंद्र राम निवासी ग्राम जगदीशपुर रक्सहां, थाना दिलदारनगर, गाजीपुर को वायरलेस चौराहे से गिरफ्तार किया। अभियुक्त के विरुद्ध पहले से ही संबंधित धाराओं में मामला दर्ज था। फिलहाल गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस टीम ने बताया कि अपराधियों के खिलाफ यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। गिरफ्तारी करने वाली टीम में थाना दिलदारनगर के उपनिरीक्षक सत्यनारायण शुक्ला समेत अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे।