अपराध
दिनदहाड़े हुए लूटकांड का पर्दाफाश, तीन आरोपी गिरफ्तार
 
																								
												
												
											चालक से पूछताछ में हुआ बड़ा खुलासा
मड़ियाहूं (जौनपुर)। 14 दिसंबर को हुए सनसनीखेज लूटकांड का पुलिस ने खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक आरोपी अभी भी फरार है। पुलिस ने बताया कि बेलवा बाजार में एटीएम से 20 हजार रुपये निकालने वाले किसान आत्मा राम यादव को कार सवार बदमाशों ने लूट लिया था। घटना के बाद ग्रामीणों और पुलिस की मदद से मड़ियाहूं कस्बे में कार और उसके चालक को पकड़ लिया गया था।
चालक से पूछताछ में हुआ बड़ा खुलासा
पकड़े गए चालक पंकज कुमार भारती ने बताया कि लूट में कुल चार लोग शामिल थे। घटना के बाद सभी बदमाश कार में सवार होकर भागने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन जाम और भीड़ का फायदा उठाकर तीन आरोपी फरार हो गए, जबकि वह पकड़ा गया।
पुलिस ने बताया कि घटना में शामिल आरोपियों में राहुल पाल (शेखपुर, देलहुपुर, प्रतापगढ़), सागर सरोज (अकारीपुर, देलहुपुर, प्रतापगढ़), और मुकेश भारती (खपटिया सैदाबाद, प्रयागराज) शामिल थे। चौथा आरोपी पंकज कुमार भारती पहले ही पकड़ा गया था।
मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने जमालापुर बंधवा मार्ग पर घेराबंदी की। भागने की कोशिश कर रहे दो संदिग्धों ने पुलिस पर फायरिंग की। जवाबी कार्रवाई में दोनों के पैर में गोली लगी। गिरफ्तार आरोपियों के पास से 315 बोर का तमंचा, कारतूस, तीन-तीन हजार रुपये और एटीएम कार्ड बरामद हुए।
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि मुख्य आरोपी मुकेश भारती ने लूट की रकम में से तीनों को 3-3 हजार रुपये दिए थे और बाकी 11 हजार रुपये अपने पास रखे थे। पुलिस जांच में पता चला कि आरोपियों पर विभिन्न थानों में दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं। घटना में इस्तेमाल की गई कार (UP 70 CY 3300) को सीज कर दिया गया है। गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय भेज दिया गया है, जबकि फरार आरोपी की तलाश जारी है।

 
 
         
 
         
 
         
																	
																															 
									 
																	 
									 
																	 
									 
																	 
									 
																	 
									 
																	 
									