वाराणसी
दाल मंडी में अतिक्रमण निरोधक अभियान चलाने की तैयारी
वाराणसी में दालमंडी से चौक जाने वाली सड़क को चौड़ा करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। अभी यह सड़क कहीं चौड़ी तो कहीं संकरी है जिससे अक्सर जाम की समस्या होती है। सड़क की चौड़ाई बराबर करने से यातायात में सुधार होगा लेकिन इस प्रक्रिया ने पटरी दुकानदारों की चिंता बढ़ा दी है।
उनका कहना है कि सड़क चौड़ी करने से सहूलियत तो मिलेगी लेकिन उनके रोजगार का क्या होगा इस पर किसी ने ध्यान नहीं दिया। नगर निगम का कहना है कि इसका प्राथमिक सर्वेक्षण पूरा हो चुका है और राजस्व विभाग बंदोबस्ती नक्शे का मिलान कर रहा है।
सड़क चौड़ीकरण में सबसे बड़ी समस्या अतिक्रमण और अवैध निर्माण हैं जिन्हें चिह्नित कर लिया गया है। जल्द ही पुलिस प्रशासन की टीम इनके खिलाफ कार्रवाई शुरू करेगी।नगर निगम अधिकारियों ने बताया कि सड़क चौड़ी होने से दालमंडी से चौक जाने में लोगों को आसानी होगी।
हालांकि कई दुकानदारों ने सड़क के हिस्से पर कब्जा कर रखा है और तिरपाल लगाकर अपने परिसर बढ़ा लिए हैं। इसके अलावा कुछ सरकारी जमीनों को भी कब्जामुक्त करना होगा।
इस काम के लिए नगर निगम, राजस्व विभाग, पुलिस प्रशासन और वीडीए के सामंजस्य से कार्ययोजना तैयार की गई है। अधिकारियों का मानना है कि यह प्रोजेक्ट क्षेत्र में यातायात और सुविधाओं में बड़ा सुधार लाएगा।