Connect with us

वाराणसी

दालमंडी सड़क बनेगी मॉडल रोड, बिजली के पोल होंगे शिफ्ट

Published

on

वाराणसी। शहर की सबसे भीड़भाड़ वाली और संकरी गलियों में शुमार दालमंडी अब नए रूप में नजर आएगी। क्षेत्र की जर्जर और अव्यवस्थित सड़क को ‘मॉडल रोड’ के रूप में विकसित करने की दिशा में कवायद शुरू हो चुकी है। सड़क चौड़ीकरण के साथ-साथ बिजली के पोल हटाए जाएंगे और उलझे तारों को भूमिगत किया जाएगा।

पीडब्ल्यूडी ने तैयार की 220 करोड़ की योजना
इस परियोजना के लिए लोक निर्माण विभाग (PWD) ने 220 करोड़ रुपये का प्रस्ताव तैयार किया है। टेंडर प्रक्रिया शुरू हो गई है और मई के अंत तक काम शुरू होने की संभावना जताई जा रही है। योजना के अंतर्गत बिजली, सीवर और पेयजल लाइनों को भूमिगत करने के साथ ही सड़क के दोनों ओर डक्ट बनाए जाएंगे ताकि भविष्य में खुदाई की आवश्यकता न हो।

195 करोड़ रुपये का मुआवजा तय
परियोजना के तहत करीब 195 करोड़ रुपये मुआवजे के रूप में वितरित किए जाएंगे। शेष राशि सड़क निर्माण, संकेतक व्यवस्था और अन्य आधारभूत सुविधाओं पर खर्च की जाएगी। अधिकारियों ने बताया कि सड़क को 17 मीटर चौड़ा बनाया जाएगा और इसे ‘मॉडल रोड’ का दर्जा दिया जाएगा।

Advertisement

200 साल पुराने ड्रेनेज सिस्टम को अलविदा
नगर निगम अब 200 साल पुराने ड्रेनेज सिस्टम की जगह नया जल निकासी ढांचा तैयार कर रहा है। जलभराव की समस्या से निजात दिलाने के लिए नई ब्रांच लाइन बिछाई जाएगी, जिसका सर्वे पूरा हो चुका है। इसके साथ ही ऐतिहासिक शाही नाले को वैकल्पिक सीवर मार्ग के रूप में इस्तेमाल करने की योजना भी बनाई गई है।

यातायात होगा सुगम, लगेंगे मार्गदर्शक संकेतक
नई सड़क के साथ दिशा-निर्देशन के लिए आधुनिक संकेतक भी लगाए जाएंगे ताकि यातायात व्यवस्था दुरुस्त रहे और राहगीरों को सुविधा मिले।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page