Connect with us

गाजीपुर

दादर एक्सप्रेस से कटकर महिला की मौत

Published

on

बच्ची की मौत से थी मानसिक तनाव में, पुलिस कर रही जांच

गाजीपुर। जिले के सादात थाना क्षेत्र के हुरमुजपुर हाल्ट के पास बुधवार को दर्दनाक हादसा हो गया। दादर एक्सप्रेस की चपेट में आने से एक 26 वर्षीय महिला की मौत हो गई। मृतका की पहचान जौनपुर जिले के केराकत थाना क्षेत्र के मुरखा गांव निवासी पंकज राम की पत्नी प्रियंका के रूप में हुई।

प्रियंका के मामा आशीष कुमार, जो बिजहरी गांव के रहने वाले हैं, उन्होंने बताया कि प्रियंका पिछले कुछ समय से आजमगढ़ जिले के तरवां स्थित अपने मायके में रह रही थी। छह माह पहले उसकी नवजात बच्ची की मौत हो गई थी, जिसके बाद से उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं चल रही थी। बताया गया कि इलाज के लिए वह जखनियां आयी थी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, महिला ने ट्रेन के सामने कूदकर जान दे दी।

सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। एसओ वागीश विक्रम सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa