गाजीपुर
दहेज हत्या मामले में पति और सास गिरफ्तार

गाजीपुर। जिले के नन्दगंज थाना क्षेत्र के कुसुम्हींकला गांव में नेहा नामक युवती ने संदिग्ध स्थिति में फांसी लगाकर जान दे दी। मृतका के परिजनों द्वारा दहेज हत्या का आरोप लगाए जाने पर पुलिस ने मृतका के पति कैलाश राम और सास शीला देवी के खिलाफ मामला दर्ज किया। सोमवार को पुलिस ने कुसुम्हींकला से आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया और उन्हें जेल भेज दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, सदर कोतवाली क्षेत्र के हाथीखाना हुसैनपुर गांव निवासी शिवगोविंद राम ने रविवार को अपनी पुत्री नेहा (26 वर्ष) की मौत को लेकर दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। उनके अनुसार, नेहा की ससुराल में दहेज को लेकर उत्पीड़न किया जा रहा था और रविवार की भोर में उसे फांसी पर लटका दिया गया।
पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए उपनिरीक्षक रमेश तिवारी के नेतृत्व में सोमवार को कुसुम्हींकला गांव में जाकर मृतका के पति कैलाश राम और सास शीला देवी को गिरफ्तार किया। दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर थाना लाया गया और पंजीकृत मुकदमे में विधिक कार्रवाई की गई। थानाध्यक्ष बृजेश कुमार गुप्ता ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट की अभी प्रतीक्षा की जा रही है, लेकिन दहेज हत्या का मामला पंजीकृत कर आरोपितों को जेल भेज दिया गया है।
पुलिस की यह कार्रवाई समाज में दहेज प्रथा के खिलाफ एक सख्त संदेश भेज रही है और ऐसे मामलों में त्वरित और कड़ी कार्रवाई की आवश्यकता को भी रेखांकित कर रही है।