गाजीपुर
दहेज में बुलेट की मांग, पत्नी को घर से निकाला

पति ने सोशल मीडिया पर की बदनाम करने की कोशिश, पांच पर मुकदमा दर्ज
गाजीपुर। जनपद के भांवरकोल थाना क्षेत्र में दहेज प्रताड़ना का गंभीर मामला प्रकाश में आया है। जानकारी के अनुसार, क्षेत्र की एक युवती की शादी जनवरी 2025 में फतेहपुर सिकंदर निवासी आदित्य यादव से हुई थी। शादी के चंद दिनों बाद ही ससुराल पक्ष ने दहेज में अतिरिक्त रकम और बुलेट मोटरसाइकिल की मांग शुरू कर दी।
पीड़िता के मुताबिक, मार्च 2025 में होली से पहले उसके सारे जेवरात जब्त कर लिए गए। उसे मायके भेजते समय यह शर्त रखी गई कि वह डेढ़ लाख रुपये लेकर आए और बुलेट लेकर ही ससुराल में प्रवेश पाएगी। युवती का कहना है कि उसके माता-पिता अत्यंत गरीब हैं और अस्वस्थ भी रहते हैं। उन्होंने अपनी सामर्थ्य के अनुसार विवाह में दहेज दिया था।
आरोप है कि इसके बाद से पति उसे मोबाइल पर अशोभनीय भाषा में संदेश भेज रहा है, साथ ही पीड़िता के परिजनों को धमकी भी दे रहा है। सबसे गंभीर बात यह है कि पति ने उसकी तस्वीरें और वीडियो को व्हाट्सएप, फेसबुक और इंस्टाग्राम पर आपत्तिजनक टिप्पणियों के साथ साझा कर उसे सार्वजनिक रूप से बदनाम करने की कोशिश की।
पीड़िता ने पहले भांवरकोल थाने में शिकायत दर्ज कराई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद जब उसने पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाई, तब मामले में हलचल मची। पुलिस ने दहेज प्रतिषेध अधिनियम 1961 की धारा 3 व 4 तथा सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की धारा 67 के तहत पति सहित पांच आरोपियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।