मऊ
दहेज मांग पर प्रताड़ना, पति समेत पांच पर मामला दर्ज
मऊ जिले के मोहम्मदाबाद गोहना कोतवाली क्षेत्र के बनियापार गांव की एक विवाहिता ने अपने पति समेत पांच लोगों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज कराया है। पीड़िता वंदना पटेल की शादी 1 मार्च 2019 को गोरखपुर के राजनगर कॉलोनी निवासी सतीश यादव से हुई थी। शादी के बाद वंदना अपने ससुराल में पति के साथ रह रही थी।
कुछ समय बाद वंदना के ससुराल वालों ने दहेज में 25 लाख रुपये और चार पहिया वाहन की मांग शुरू कर दी। जब यह मांग पूरी नहीं हुई तो 27 अक्टूबर 2024 को उसे घर से मारपीट कर निकाल दिया गया। वंदना ने घटना की जानकारी अपने परिजनों को दी जिसके बाद उसके पिता उसे लेकर घर आए।
पीड़िता ने कोतवाली पहुंचकर पति सतीश यादव, ससुर ब्रह्मानंद यादव, सास सुधा, जेठ विपिन चंद, और ननद प्रतिमा व अलका के खिलाफ जान से मारने की धमकी और दहेज उत्पीड़न की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामले की रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
