Connect with us

मुम्बई

दहिसर में ट्रैफिक जाम के झाम से लोगों को मिलेगी निजात

Published

on

मुंबई। दहिसर में ट्रैफिक की समस्या को दूर करने के लिए बीएमसी एसवी रोड और सीएस लिंक रोड को जोड़ने वाले दहिसर लिंक ब्रिज को तोड़ कर नए सिरे से बनाएगी। इस पर बीएमसी 12 करोड़ रुपये ख़र्च करेगी। बीएमसी के एक अधिकारी ने बताया कि, “नए ब्रिज की ऊंचाई और चौड़ाई बढ़ाई जाएगी। इससे इस ब्रिज से गाड़ियों का आसानी से आवागमन हो सकेगा। साथ ही दहिसर से वेस्टर्न एक्सप्रेस हाइवे तक लोग आसानी से पहुंच सकेंगे।”

स्थानीय पूर्व बीजेपी नगरसेवक जगदीश ओझा ने बताया कि, “यहां से बड़ी संख्या में वाहनों की आवाजाही होती है। इसको चौड़ा करने और ऊंचाई बढ़ाने के लिए काफी समय से प्रयासरत था। दहिसर ईस्ट में यह नाले के ऊपर कलवर्ट ब्रिज है, जिसके बनने के बाद कुछ ही मिनट में आसानी से वेस्टर्न एक्सप्रेस हाइवे तक पहुंचा जा सकता है।”

वहीं बीएमसी के एक अधिकारी ने बताया कि, “यह ब्रिज एयरपोर्ट अथॉरिटी के वेस्टर्न रीजन के ऑफिस के सामने है। इस ब्रिज को तोड़कर नया बनाया जाएगा। इसके लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी की भी कुछ जमीन ली जाएगी। इस तरह यहां चौड़ा ब्रिज बनाया जाएगा, ताकि वाहनों को आने जाने में आसानी हो। इस ब्रिज का निर्माण वर्क ऑर्डर जारी गांव के अगले 18 महीने में किया जाएगा।”

वहीं, शिंदे सेना के नेता राम यादव ने बताया कि, “यह ब्रिज काफी पुराना है। एसवी रोड और सी-लिंक रोड से आने वाले वाहन अक्सर इस ब्रिज का इस्तेमाल करते हैं। इस ब्रिज के बनने से वाहन चालकों को काफी फायदा होगा। उत्तर मुंबई में रहने वाले इसके ज़रिए आसानी से वेस्टर्न एक्सप्रेस हाइवे पहुंच जाएंगे और वसई-विरार सहित दक्षिण मुंबई की तरफ आसानी से जा सकेंगे।”

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page