अपराध
दसवीं की छात्रा की सोते समय गला रेतकर हत्या, पिता घायल

गांव के लोगों से कहासुनी और धमकी के बाद हत्या का संदेह
कुशीनगर के नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र में शुक्रवार रात घर में सो रही 10वीं कक्षा की छात्रा प्रिया सिंह की अज्ञात हमलावरों ने बिस्तर पर ही गला रेतकर हत्या कर दी। इस हमले में बचाव करते समय पिता जयनारायण सिंह पर भी धारदार हथियार से हमला किया गया, जिसमें उनके दोनों हाथों पर चोट लग गई । घटना के बाद हमलावर फरार हो गए। पुलिस के अनुसार, घटना के समय घर में केवल पिता और पुत्री ही मौजूद थे, जबकि परिवार के अन्य सदस्य छठ पर्व के लिए रिश्तेदारी में गए हुए थे।
गांव के लोगों से कहासुनी और धमकी के बाद हत्या का संदेह
मृतका के पिता जयनारायण सिंह ने बताया कि कुछ दिन पहले गांव के कुछ लोगों से उनकी कहासुनी हुई थी, जिसमें उन्हें धमकी भी दी गई थी। जयनारायण ने शक जताया है कि हमला उन्हीं लोगों द्वारा किया गया हो सकता है। पुलिस ने उनकी तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

जांच के दौरान दो व्यक्तियों को हिरासत में लिया गया
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने जयनारायण की शिकायत के आधार पर दो संदिग्धों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है।