गाजीपुर
दशहरा मेले पर बारिश का संकट, अमुआरा में कीचड़ और जलभराव से आयोजन प्रभावित

भीमापार (गाजीपुर)। अमुआरा गांव में हर साल की तरह इस वर्ष भी दशहरा मेला 2 अक्टूबर और भरत मिलाप 3 अक्टूबर को मनाया गया। यह मेला जिले के प्रमुख आयोजनों में गिना जाता है। लेकिन इस बार लगातार हो रही बारिश के कारण रामलीला मैदान में भारी जलभराव हो गया है, जिससे मेले के आयोजन पर संकट खड़ा हो गया है।
करीब 300 वर्षों से अमुआरा के इसी मैदान में राम-रावण युद्ध और भरत मिलाप का आयोजन होता रहा है। मेले में झूले, खिलौनों की दुकानें, खान-पान और मनोरंजन के लिए वैरायटी शो भी होते हैं, जिन्हें देखने हजारों की भीड़ उमड़ती है। लेकिन इस बार मैदान में कीचड़ और गंदगी के चलते आयोजन बाधित हो गया है।
मेला समिति की ओर से मैदान की सफाई की कोशिशें की गईं, पर बारिश ने राहत नहीं दी। दुकानदारों ने चारपाई बिछाकर किसी तरह दुकानें लगाई हैं। बच्चों के खिलौने बेचने वाले नन्हे पटवा ने बताया कि बारिश के कारण ग्राहक नहीं आ रहे हैं, जिससे बिक्री ठप हो गई है। उन्होंने लगभग 40 हजार रुपये का सामान खरीदा था, लेकिन भारी नुकसान उठाना पड़ा है।
नवरात्र के दौरान पहली बार इतनी बारिश हुई है, जिससे न सिर्फ आयोजन प्रभावित हुआ है, बल्कि श्रद्धालुओं और दुकानदारों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।