अपराध
दवा व्यवसायी को जान से मारने की धमकी, शिकायत दर्ज
वाराणसी। जनपद के शिवपुर क्षेत्र के गिलट बाजार स्थित दवा दुकान के संचालक मनीष कुमार यादव को जान से मारने की धमकी मिली है। इस मामले में उन्होंने शिवपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
जानकारी के अनुसार,लक्ष्मणपुर निवासी मनीष कुमार यादव ने बताया कि उनकी दुकान पर आजमगढ़ का एक युवक काम करता था, जो अक्सर उधार दवा ले जाता था। युवक पर कुल 44,944 रुपये का उधार बकाया है। मनीष का आरोप है कि जब उन्होंने बकाया राशि लौटाने के लिए कहा, तो युवक ने उन्हें धमकी दी और जान से मारने की धमकी देकर विवाद बढ़ा दिया।
शिवपुर थाना प्रभारी उदयवीर सिंह ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी गई है। जांच पूरी होने के बाद आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उचित कार्रवाई की जाएगी।
Continue Reading