वाराणसी
दबंगों ने महिला व लड़के को पीटकर किया घायल
वाराणसी: अपराध एवं अपराधियों पर लगाम लगाना दबंगों को समझा पाना बड़ा मुश्किल होता जा रहा है। उसी का एक स्वरूप आज उस समय देखने को मिला जब मवैया क्षेत्र में कुछ दबंगों द्वारा एक महिला एवं एक लड़के को मारपीट कर घायल कर दिया गया।
घटना के संबंध में सूचना पाकर मौके पर पहुंचे आशापुर चौकी के दरोगा अजितेश चौधरी ने बताया कि मवईया में रहने वाले विक्की एवं दिल हसन द्वारा रास्ते से गाड़ी को हटाने पर हुए विवाद के दौरान बहस मारपीट में तब्दील हो गया। और मौके पर मौजूद महिला श्याम दुलारी देवी एवं दीपक को बुरी तरह मार कर इन लोगों ने घायल कर दिया । महिला द्वारा दिए गए तहरीर के आधार पर कार्रवाई करते हुए एनसीआर दर्ज कर लिया गया। और हमलावर में से एक विक्की को मौके से पकड़कर 151 धारा के अंतर्गत चालान कर विधिक कार्रवाई की जा रही है। उसके और साथी मौके से फरार हो गए हैं, पुलिस उन्हें भी ढूंढ रही है। घायलों के परिजनों में इस घटना को लेकर काफी रोष देखा जा रहा है।
