वाराणसी
दक्षिण भारतीय महिला तीर्थयात्री की सोने की चेन छीनकर भागने वाला स्नेचर जनता के सहयोग से पकड़ाया
वाराणसी: वूटूरी अशोक पुत्र बटुरी सदाशिव निवासी म०न० 2/6/ 256 ग्राम जगतीयाल, जिला जद्दीयाल तेलगाना अपने मित्रों एवं रिश्तेदार के साथ विश्वनाथ मन्दिर में दर्शन पूजन हेतु आये हुए थे। श्री काशी विश्वनाथ व माँ अन्नपुर्णा भ्रमण दर्शन करने के पश्चात अपने होटल मारूति पैलेस गेस्ट हाउस जाने हेतु जहूमण्डी तिराहा के पास शाम 05.00 बजे पहुंचे थे कि साथ चल रही उनके रिश्तेदार श्रीमति कोलीपाका पदमावती के गले से एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा पीली धातू की चेन (मूल्य करीब 55,000 रूपये) को छीनकर भागा, टुरी अशोक ने गले के चेन छीनकर भागने वाले व्यक्ति को दौड़ाकर जनता के सहयोग से पकड़ लिया गया तथा थाना लक्सा लाकर पुलिस की सुपुर्दगी में दे दिये तथा पकड़े गये व्यक्ति के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत कराया। कार्यालय में मौजूद हेड मुहर्रिर कपिल देव सोनकर ने पकड़े गये व्यक्ति दीपक झा पुत्र काली झा निवासी पीएसी भुल्लन पुर के पास, थाना रोहनिया, जनपद वाराणसी उम्र करीब 35 वर्ष की जामा तलाशी लिया जिससे पीली धातू की चेन बरामद हुए। चोरी के चेन कोलीपाका पदमावती का निकला। बरामद पीली धातू की चेन को कब्जे पुलिस लेकर हेड मुहर्रिर कपिल देव सोनकर के देखरेख में अन्दर मालखाना दाखिल कराया गया। उक्त घटना की सूचना मिलने पर थाना लक्सा प्रभारी निरीक्षक बैजनाथ सिंह ने वूटूरी अशोक को इस साहसिक कार्य की सराहना किया।
