दुर्घटना
थ्रेसर में फंसकर युवक की मौत
बस्ती। जिले के दुबौलिया थाना क्षेत्र के खदरा ग्राम पंचायत अंतर्गत रमवापुर गांव में मंगलवार को धान की मड़ाई के दौरान एक दर्दनाक हादसा हो गया। थ्रेसर मशीन में फंसने से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जिससे पूरे गांव में कोहराम मच गया।

मृतक की पहचान राम धीरज चौधरी के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि वे अपने परिवार के साथ खेत में धान की मड़ाई कर रहे थे। इसी दौरान अचानक संतुलन बिगड़ जाने से वे थ्रेसर मशीन में जा फंसे और घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई।

घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष शशांक सिंह मय फोर्स मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस हृदयविदारक हादसे से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। हर किसी की आंखें नम हैं और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
