गाजीपुर
थाना समाधान दिवस पर पुलिस ने सुनी जनशिकायतें

त्वरित निस्तारण का दिया भरोसा
गाजीपुर। थाना समाधान दिवस के अवसर पर शनिवार को जनपद के सभी थानों में आयोजित सुनवाई में लोगों की समस्याएं सुनी गईं। समस्त सर्किल के क्षेत्राधिकारियों व थानाध्यक्षों ने मौके पर मौजूद रहकर प्रत्येक शिकायतकर्ता से उनकी समस्या की पूरी जानकारी ली और त्वरित व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण का भरोसा दिलाया।
पुलिस अधिकारियों ने कहा कि जनसमस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान कराना ही समाधान दिवस का उद्देश्य है। मौके पर राजस्व विभाग के अधिकारियों की मौजूदगी से भी कई मामलों में संयुक्त कार्यवाही आसान हुई।
गाजीपुर पुलिस का यह प्रयास जनता के प्रति उसकी संवेदनशीलता और जवाबदेही को दर्शाता है। शिकायतकर्ताओं ने भी त्वरित कार्रवाई की सराहना करते हुए कहा कि समाधान दिवस जैसी व्यवस्थाओं से उन्हें न्याय की उम्मीद और विश्वास दोनों मजबूत मिलते हैं।