वाराणसी
त्रिदेव मंदिर में फूलों का विशेष श्रृंगार और भजनों की गूंज

वाराणसी। संकट मोचन मार्ग स्थित त्रिदेव मंदिर प्रांगण में रविवार की शाम भक्ति और आस्था का अद्भुत संगम देखने को मिला। त्रिदेव मंदिर सेवक परिवार और भक्तों के सहयोग से आयोजित रविवारीय भजन संध्या में श्री रानी सती दादी, बालाजी महाराज और श्री श्याम बाबा का फूलों से भव्य श्रृंगार किया गया।
इस अवसर पर स्थानीय कलाकारों के साथ कोलकाता से आए भजन गायक कानिका ग्रोवर और कृष्ण अग्रवाल ने देर रात तक भजनों की अमृतधारा बहाई। पूरे मंदिर परिसर में हजारों भक्तों की भीड़ उमड़ी और सभी ने प्रसाद ग्रहण कर कार्यक्रम की पवित्रता में सहभागी बने। कार्यक्रम की सफलता में अंकित मानसिंहका, अजय यादुका, प्रशांत अग्रवाल और विजय खेमका का विशेष योगदान रहा।
Continue Reading