मिर्ज़ापुर
त्योहारों पर शांति व्यवस्था और अपराध नियंत्रण को लेकर पुलिस सतर्क,IG ने की समीक्षा बैठक
मिर्जापुर। आगामी मुहर्रम, श्रावण माह, कांवड़ यात्रा और गुरु पूर्णिमा जैसे प्रमुख त्योहारों के शांतिपूर्ण आयोजन व कानून व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से विंध्याचल परिक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक आर.पी. सिंह ने आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा और जनपद के सभी पुलिस अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। इस दौरान जिले की कानून व्यवस्था, यातायात प्रबंधन और अपराध नियंत्रण को लेकर विस्तृत दिशा-निर्देश दिए गए।
सभी अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में अराजक तत्वों की पहचान कर उनके विरुद्ध सख्त वैधानिक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। त्योहारों की संवेदनशीलता को देखते हुए छोटी से छोटी घटनाओं पर भी गंभीरता से कार्रवाई करने पर जोर दिया गया। सभी लंबित विवेचनाओं का शीघ्र निस्तारण कराने, पुलिसकर्मियों को कलस्टर मोबाइल के साथ सतत गश्त पर रखने और ड्यूटी पर तैनात जवानों को बॉडी प्रोटेक्टर, हेलमेट व अन्य सुरक्षा उपकरणों से लैस रखने के निर्देश दिए गए।
डॉयल-112 से प्राप्त सूचनाओं पर तुरंत रिस्पांस और पीड़ितों को त्वरित चिकित्सीय सहायता दिलाने के लिए भी विशेष हिदायत दी गई। पुलिस वाहनों पर लाउडहेलर और पब्लिक एड्रेस सिस्टम सक्रिय रखते हुए आमजन से त्योहार शांति से मनाने की अपील करने का निर्देश दिया गया।
सोशल मीडिया पर सतत निगरानी रखने, अफवाहों का तत्काल खंडन करने और दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। बैठक में हाल की बड़ी घटनाओं के खुलासे, अपराधियों की गिरफ्तारी, महिला अपराधों पर नियंत्रण, माफियाओं की संपत्ति जब्ती, सीसीटीवी कवरेज बढ़ाने, अवैध शराब व मादक पदार्थों की तस्करी पर रोक, रात्रि गश्त और प्रभावी चेकिंग को लेकर भी आवश्यक निर्देश जारी किए गए।
साथ ही IGRS पोर्टल पर प्राप्त जनशिकायतों की निष्पक्ष जांच कर समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित करने पर भी जोर दिया गया।
