वाराणसी
तोफापुर मार्ग पर अनुकूल मौसम होते ही पक्का पैच बनेगा
रिपोर्ट – प्रदीप कुमार
वाराणसी। लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियन्ता प्रान्तीय खण्ड ने तोफापुर मार्ग के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि बताया कि इस मार्ग पर आबादी वाले भाग में जल जमाव हो गया था, जिसको ब्रिक बैट्स एवं जी०-3 से पॉटहोल्स मरम्मत कर वाहनों के आवागमन हेतु सर्व सुलभ कर दिया गया है। अनुकूल मौसम होने पर पक्का पैच बना दिया जायेगा।
Continue Reading
