Connect with us

वाराणसी

तेज रफ्तार रेसर बाइक ने स्कूटी में मारी टक्कर, दो महिलाओं समेत छः घायल

Published

on

वाराणसी। फूलपुर थाना क्षेत्र के परसहनी चौराहे के पास बीती शाम एक तेज रफ्तार रेसर बाइक ने स्कूटी में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में दो महिलाओं समेत कुल छह लोग घायल हो गए। घायलों को तत्काल निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां दो की हालत गंभीर बतायी जा रही है। पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार, चोलापुर थाना क्षेत्र के प्रेमनगर निवासी ओमप्रकाश वर्मा (28) अपनी पत्नी शिल्पी वर्मा (26) और 18 वर्षीय बहन के साथ स्कूटी से बाबतपुर क्षेत्र में एक शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे। परसहनी चौराहे से कुछ दूरी पर ही बाबतपुर की ओर से आ रही तेज रफ्तार रेसर बाइक अनियंत्रित होकर उनकी स्कूटी से टकरा गयी।

बाइक पर सवार युवकों की पहचान विनोद गोंड़ (20) और विकास पटेल (21), निवासी मानापुर (फूलपुर) तथा हिमांशु पटेल (19), निवासी चोलापुर के रूप में हुई है। टक्कर के चलते स्कूटी सवार ओमप्रकाश और उनकी पत्नी एवं बहन के पैर में गंभीर चोटें लगी, जबकि रेसर बाइक पर सवार तीनों युवक भी घायल हो गये।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बाइक सवारों में से कोई भी हेलमेट नहीं पहने था। इनमें विनोद की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और दोनों वाहनों को जब्त कर आगे की विधिक कार्रवाई में जुट गई है।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa