वाराणसी
तेज रफ्तार डीसीएम पलटी, गोभी लूटकर भागे राहगीर
वाराणसी। जिले के मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के बंगलाचट्टी स्थित नेशनल हाईवे-19 पर बुधवार की सुबह सड़क हादसा हो गया। कानपुर से गोभी लादकर बिहार के कोचस जा रही एक डीसीएम टायर फटने के बाद अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से केबिन में फंसे चालक को बाहर निकालकर अस्पताल भेजा।
जानकारी के अनुसार डीसीएम चालक श्याम कुमार (45 वर्ष) माल लेकर कानपुर से रवाना हुए थे। सुबह लगभग चार बजे जैसे ही वाहन बंगलाचट्टी के पास पहुंचा, अचानक उसके टायर में ब्लास्ट हो गया, जिससे चालक का नियंत्रण बिगड़ गया। तेज रफ्तार होने के कारण वाहन पलट गया और उसका अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। चालक केबिन में फंस गया था।
घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और चालक को बाहर निकालने का प्रयास किया। कुछ ही देर में मिर्जामुराद पुलिस भी वहां पहुंच गई। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से चालक को एंबुलेंस द्वारा नजदीकी अस्पताल भिजवाया, जहां उसका उपचार जारी है।
इधर हादसे के बाद सड़क पर बिखरी गोभी को कुछ राहगीरों ने उठाकर भागना शुरू कर दिया। दुर्घटना के कारण हाईवे पर वाहनों की लंबी कतार लग गई। पुलिस ने क्रेन की मदद से पलटी हुई डीसीएम को किनारे हटवाकर यातायात सुचारू कराया।
