गोरखपुर
तेज रफ्तार कार की टक्कर से दंपत्ति और बच्ची घायल

गोरखपुर। जैतपुर बाजार क्षेत्र में सोमवार दोपहर एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। पुरानी पशु बाजार के ठीक सामने दुघरा बाजार के पास तेज रफ्तार कार ने एक दंपत्ति और उनकी 6 वर्षीय बच्ची को जोरदार ठोकर मार दी। बताया जा रहा है कि घायल दंपत्ति जयचंद चौरसिया अपनी पत्नी और बच्ची के साथ गोरखपुर की ओर जा रहे थे। इसी दौरान अचानक सामने से आ रही कार ने अनियंत्रित होकर उन्हें टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि तीनों सड़क पर गिरकर घायल हो गए। मौके पर अफरातफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत घायलों को उठाया और नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र भेजकर प्राथमिक उपचार करवाया। सूचना पाकर स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंची और कार को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार चालक काफी तेज गति से वाहन चला रहा था। वहीं ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि बाजार क्षेत्र में स्पीड लिमिट और ट्रैफिक व्यवस्था को सख्ती से लागू किया जाए ताकि भविष्य में ऐसे हादसे दोबारा न हों।