Connect with us

चन्दौली

तेज बहाव में बहा युवक, पीएसी जवानों ने पोल पकड़कर किया रेस्क्यू

Published

on

गंगा की बाढ़ से धानापुर के कई गांव जलमग्न, संपर्क मार्ग पूरी तरह बंद

धानापुर (चंदौली)। स्थानीय विकास खंड क्षेत्र के दर्जनों गांवों को गंगा की बाढ़ ने अपनी चपेट में ले लिया है, जिसमें मुख्य रूप से दिया, प्रसहटा, गड्डोंचक, प्रहलादपुर आदि गांव बुरी तरह प्रभावित हो गए हैं। यहाँ तक कि संपर्क मार्ग पूरी तरह जलमग्न हो गया है। पानी का बहाव बहुत तेज है।

मिली जानकारी के अनुसार, दियां गांव के पास एक व्यक्ति तेज बहाव के कारण बह गया, जो किसी प्रकार बिजली के पोल को पकड़कर लगभग आधे घंटे तक खड़ा रहा। पीएसी के जवानों ने मोटरबोट से उसका रेस्क्यू किया और सुरक्षित बाहर निकाला।

बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों में चारों तरफ पानी ही पानी दिखाई दे रहा है। संपर्क मार्ग पूरी तरह से बंद हो जाने के कारण लोग जहाँ अपने घरों में कैद हो गए हैं, वहीं खाने-पीने की भी दिक्कत हो रही है। खास तौर पर पशुपालकों को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। खेतों में लगे पशुओं के चारे सहित सभी फसलें बाढ़ की भेंट चढ़ गईं।

बाढ़ की चपेट में कई परिवार अपने घरों में फंसे हुए हैं। बाढ़ राहत चौकी पर तैनात जल पुलिस और एनडीआरएफ की टीम अभियान चलाकर रबर की बोट द्वारा ऐसे लोगों को निकाल कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने के कार्य में लगी है।

Advertisement

रेस्क्यू ऑपरेशन में 34वीं बटालियन पीएसी वाराणसी के पीसी रूपेश कुमार सिंह, एचसी मार्तण्ड नाथ दूबे, एचसी द्वारिका यादव, कांस्टेबल रमेश कुमार, नंदलाल यादव, नीरज पासवान और संजीव कुमार शामिल हैं।

एसडीएम सकलडीहा कुंदन राज कपूर, तहसीलदार संदीप श्रीवास्तव, नायब तहसीलदार, खंड विकास अधिकारी विजय कुमार और लेखपाल बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का लगातार भ्रमण कर लोगों को सतर्क रहने की सलाह देते हुए अपने मातहतों को आवश्यक दिशा-निर्देश दे रहे हैं। लगातार पीएसी की मोटरबोट द्वारा प्रभावित गांवों में फंसे लोगों को निकालकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page