वाराणसी
तेज तूफान के बाद भी रुकी नहीं तैयारियां, भाजपा पदाधिकारियों ने संभाला मोर्चा

मिर्जामुराद (वाराणसी)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 11 अप्रैल को मिर्जामुराद क्षेत्र के मेहंदीगंज गांव स्थित रिंग रोड फेज 2 पर होने वाले कार्यक्रम की तैयारियों में गुरुवार को अचानक आई तेज आंधी ने खलल डाल दिया। कार्यक्रम स्थल पर लगे जर्मन हैंगर पंडाल के भीतर हजारों कुर्सियां बिखर गईं, दो एलईडी गिरकर टूट गईं और बैनर, पोस्टर व होर्डिंग बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। जनसभा के लिए लगाए गए ट्रिपल भी कई स्थानों से फट गए, हालांकि टेंट की संरचना सुरक्षित रही।
तेज हवाओं के थमते ही मुजफ्फरनगर से आए टेंट व्यवसायी दीपक जैन की टीम ने तुरंत मोर्चा संभालते हुए कुर्सियों को दोबारा लगाने का कार्य शुरू कर दिया। होर्डिंग और बैनर लगाने वाले मजदूर भी तुरंत जुट गए और क्षतिग्रस्त सामग्री को फिर से स्थापित करने में लगे रहे। उनकी तत्परता ने साबित कर दिया कि मौसम की मार भी आयोजन की तैयारी को नहीं रोक सकती।

इसी बीच गुरुवार शाम 3 बजे वायुसेना के दो हेलीकॉप्टरों ने कार्यक्रम स्थल पर फ्लिट रिहर्सल किया। हेलीकॉप्टरों ने कार्यक्रम स्थल और उसके आसपास ऊंची उड़ान भरते हुए क्षेत्र की निगरानी की और प्रधानमंत्री के आगमन के लिए बनाए गए हेलीपैड पर उतरने का अभ्यास किया। हेलीकॉप्टरों की झलक पाने के लिए बड़ी संख्या में ग्रामीण और बच्चे कार्यक्रम स्थल की ओर दौड़ पड़े।
प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए भाजपा पदाधिकारियों ने भी मोर्चा संभाल लिया है। गुरुवार को मेहंदीगंज में ‘व्यवस्था टोली’ की बैठक में जिला और काशी क्षेत्र के पदाधिकारी एवं दर्जनों कार्यकर्ता शामिल हुए। सभास्थल पर बने 16 ब्लॉकों के लिए एक संयोजक और उनके साथ पांच कार्यकर्ताओं की नियुक्ति की गई। प्रत्येक ब्लॉक में सुरक्षा, पेयजल, स्वास्थ्य और पार्किंग जैसे आवश्यक प्रबंधों की जिम्मेदारी टीमों को सौंपी गई है। सभी को निर्देश दिए गए हैं कि प्रधानमंत्री जी के कार्यक्रम को सुव्यवस्थित और सफल बनाने के लिए पूरी निष्ठा से कार्य करें।
बैठक में क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप पटेल, जिलाध्यक्ष एवं एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा, पिंडरा विधायक अवधेश सिंह, मीडिया प्रभारी नवरतन राठी, पूर्व विधायक सुरेंद्र सिंह, प्रवीण सिंह गौतम, पूर्व महामंत्री प्रहलाद गुप्ता, अशोक चौरसिया, गोविंद दास गुप्ता, देवेंद्र सेठ व राजेश राजभर सहित अन्य नेता शामिल हुए।