वायरल
तेजस राजधानी एक्सप्रेस में लावारिस झोले से मिले 1.20 लाख रुपये
पीडीडीयू जंक्शन पर जीआरपी ने किया बरामद
पटना/चंदौली। राजधानी एक्सप्रेस में सफर के दौरान बृहस्पतिवार रात लावारिस हाल में मिले झोले से 1.20 लाख रुपये बरामद किए गए। ट्रेन के ए-2 कोच में सफर कर रहे मधेपुरा के आरजेडी विधायक चंद्रशेखर की सतर्कता से जीआरपी ने झोले को जब्त कर कार्रवाई शुरू की।
विधायक की नजर पड़ी तो खुला मामला
तेजस राजधानी एक्सप्रेस पटना से नई दिल्ली के लिए शाम 7 बजे रवाना हुई। विधायक चंद्रशेखर अपने गनर सिकंदर के साथ ए-2 कोच में सवार थे। ट्रेन चलने के कुछ देर बाद उनकी नजर सामने की सीट पर पड़े लावारिस झोले पर गई। अनहोनी की आशंका से उन्होंने गनर को झोला खोलने का निर्देश दिया।झोला खोलने पर उसमें 100, 50, 20 और 10 रुपये के नए नोटों की गड्डियां मिलीं। ईमानदारी की मिसाल पेश करते हुए विधायक ने तुरंत पीडीडीयू जंक्शन पर जीआरपी को इसकी सूचना दी।
पीडीडीयू जंक्शन पर जीआरपी ने किया बरामद
सूचना मिलते ही जीआरपी ने ट्रेन का इंतजार किया। तेजस राजधानी रात 10:05 बजे पीडीडीयू जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर 3 पर पहुंची। जीआरपी निरीक्षक सुनील कुमार सिंह के नेतृत्व में टीम ने झोले को बरामद कर लिया। बरामद राशि कुल 1.20 लाख रुपये है। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि रुपये किसके हैं। जीआरपी मामले की जांच कर रही है।