गोरखपुर
तुलसी विवाह में उत्कृष्ट फोटोग्राफी के लिए राकेश सिंह हुए सम्मानित
कान्हा सेवा संस्थान, हजारीपुर ने बढ़ाया प्रतिभा का मान
हजारीपुर (गोरखपुर)। कान्हा सेवा संस्थान, हजारीपुर द्वारा आयोजित भव्य तुलसी विवाह महोत्सव में क्षेत्र के प्रसिद्ध फोटोग्राफर राकेश सिंह को उनकी उत्कृष्ट फोटोग्राफी के लिए सम्मानित किया गया। संस्था के पदाधिकारियों ने उन्हें सम्मान पत्र व प्रतीक चिन्ह भेंट कर उनके कार्य की सराहना की।
संस्थान के सदस्यों ने कहा कि राकेश सिंह ने अपने कैमरे के माध्यम से पूरे तुलसी विवाह कार्यक्रम की सुंदरता और भक्ति भाव को जीवंत कर दिया। उनकी तस्वीरों ने न केवल आयोजन की झलकियों को अमर बना दिया, बल्कि लोगों के मन में श्रद्धा और भक्ति की भावना भी जागृत की।
इस मौके पर क्षेत्र के कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। सभी ने राकेश सिंह के समर्पण और कला के प्रति लगन की प्रशंसा करते हुए उन्हें उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।
