गोरखपुर
तुलसी विदाई महोत्सव में झलकी भक्ति की अनूठी छटा, हरखापुर में तिवारी परिवार ने निभाई परंपरा
गोरखपुर। जनपद के पिपराइच क्षेत्र के हरखापुर गांव में कार्तिक पूर्णिमा के पावन अवसर पर तुलसी विवाह के उपरांत तुलसी विदाई का अनूठा व भावनात्मक आयोजन किया गया। यह दिव्य कार्यक्रम श्री महन्त तिवारी के परिवार द्वारा परंपरागत रूप से संपन्न कराया गया, जिसमें श्रद्धा, भक्ति और सांस्कृतिक आस्था की झलक देखने को मिली।

कार्यक्रम के दौरान गांव का वातावरण पूरी तरह भक्तिमय बना रहा। हर ओर तुलसी माता के जयकारे गूंजते रहे, दीपों की ज्योति से पूरा परिसर आलोकित था। मिडिया से बातचीत में आयोजक हरिवंश तिवारी ने बताया कि “यह परंपरा हमारे घर में सदियों से चली आ रही है। तुलसी विदाई का यह आयोजन आस्था, प्रेम और भक्ति का प्रतीक है।”
शाम के समय ब्राह्मण भोज का भी आयोजन किया गया, जिसमें दर्जनों ब्राह्मणों ने श्रद्धापूर्वक भोजन ग्रहण किया। आयोजन में यथाशक्ति दान-दक्षिणा दी गई और सभी ने मिलकर धर्म और परंपरा की इस पावन धारा को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया।

इस अवसर पर श्रीमती शकुंतला तिवारी, हरिवंश तिवारी, अनिता तिवारी, सुनीता तिवारी, रजनी मिश्रा, चंदा दूबे, अमित, अतुल, विवेका तिवारी, अर्पिता दूबे, पूजा तिवारी, आशुतोष, सरस्वती देवी सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।
हरखापुर की यह भक्ति-भाव से ओतप्रोत परंपरा ग्रामीण संस्कृति की सजीव मिसाल बनी, जहां तुलसी माता की विदाई ने सभी को भावविभोर कर दिया।
