Connect with us

वायरल

‘तुकाराम महाराज’ के नाम से होगी पुणे एयरपोर्ट की पहचान : सीएम शिंदे

Published

on

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने बताया की कैबिनेट ने लोहेगांव हवाई अड्डे के नाम परिवर्तन को मंजूरी दी, अब उसका नाम जगद्गुरु संत तुकाराम अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा पुणे होगा।

राज्य सरकार के मंत्रिमंडल की बैठक में हवाई अड्डे का नाम बदलने पर लिए गए निर्णय का प्रस्ताव केंद्र सरकार के पास भेजा जाएगा। राज्य मंत्रिमंडल ने केंद्रीय नागर विमानन राज्य मंत्री मुरलीधर मोहोल द्वारा प्रस्तुत प्रस्ताव को मंजूरी दे दी, जिसमें पुणे हवाई अड्डे का नाम बदलने का सुझाव दिया गया था। मोहोल, जो पुणे से हैं, ने महायुति सरकार, जिसमें भाजपा, शिवसेना और राकांपा शामिल हैं, को इस निर्णय के लिए धन्यवाद दिया।

उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, “महायुति सरकार का धन्यवाद। पुणे के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का नाम जगद्गुरु संत तुकाराम महाराज विमानपत्तन करने के लिए पहला कदम उठाया गया है, और इसे कैबिनेट में मंजूरी मिल गई है। अब इसे आगे की प्रक्रिया के लिए केंद्र सरकार के पास भेजा जाएगा।” संत तुकाराम भक्ति आंदोलन के एक प्रमुख संत और आध्यात्मिक कवि थे, जिनका जन्म पुणे जिले में हुआ था।

Advertisement

इसके अलावा, महाराष्ट्र मंत्रिमंडल ने ब्राह्मण और राजपूत समुदायों के आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के लिए दो अलग-अलग निगमों के गठन का निर्णय लिया है। ब्राह्मण समुदाय के लिए ‘परशुराम आर्थिक विकास निगम’ और राजपूत समुदाय के लिए ‘वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप आर्थिक विकास निगम’ का गठन किया जाएगा। इन दोनों निगमों के लिए मंत्रिमंडल ने 50-50 करोड़ रुपए की राशि आवंटित की है।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa