Connect with us

गोरखपुर

तीन शातिर चोर गिरफ्तार

Published

on

गोरखपुर। चोरी की बढ़ती घटनाओं पर रोक लगाने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर के निर्देशन में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत थाना गीडा पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने चोरी में शामिल तीन अभियुक्तों गणेश, पिंटू गुप्ता और संजय गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दो बाल अपचारियों को पुलिस अभिरक्षा में लेकर किशोर न्यायालय में प्रस्तुत किया जा रहा है। पकड़े गए अभियुक्तों के कब्जे से चोरी की दो बोरी टैब क्रोम पॉलिश (टोटी) बरामद की गई है। बरामदगी के आधार पर मुकदमे में गंभीर धारा 317(2) भा.न्या.सं. भी जोड़ दी गई है।

18 नवंबर को वादी ने पुलिस को दिए प्रार्थना पत्र में बताया था कि पिछले 15 दिनों से उनका गोदाम बंद था। इसी बीच गोदाम में रखा पीतल की टोटी और प्लम्बरिंग का सामान चोरी कर लिया गया। शिकायत के आधार पर थाना गीडा में मुकदमा पंजीकृत कर पुलिस टीम सक्रिय हो गई। जांच के दौरान पुलिस को पुख्ता सूचना मिली, जिसके आधार पर उपनिरीक्षक संतोष सिंह की टीम ने छापेमारी कर तीनों अभियुक्तों को दबोच लिया।

अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास भी आया सामने
पकड़े गए अभियुक्तों में पिंटू गुप्ता और गणेश के खिलाफ पहले भी कई मामले दर्ज हैं। पिपरौली बाजार निवासी पिंटू गुप्ता पर 2021 और 2025 में मारपीट व अन्य धाराओं में मुकदमे दर्ज हो चुके हैं। वहीं कालेसर निवासी गणेश के खिलाफ 2022 में मुकदमा दर्ज है और वही 2025 के इस मामले में भी शामिल पाया गया। संजय गुप्ता भी इस चोरी में सीधे शामिल था, जिसके खिलाफ इसी मुकदमे में कार्रवाई की जा रही है।

बरामदगी और पुलिस टीम की भूमिका
पुलिस ने तीनों आरोपियों के कब्जे से चोरी की गई दो बोरी टैब क्रोम पॉलिश टोटी बरामद कर ली है। इस टीम में उपनिरीक्षक संतोष कुमार सिंह, महिला उपनिरीक्षक अंजलि मिश्रा, कांस्टेबल रामप्रवेश यादव और कांस्टेबल संदीप निषाद शामिल रहे। टीम की तत्परता और नेतृत्व की बदौलत चोरी की इस वारदात का खुलासा बेहद कम समय में कर लिया गया।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि अभियुक्तों से पूछताछ जारी है और यह भी जांच की जा रही है कि क्या ये लोग किसी बड़े चोरी गिरोह से जुड़े हैं। पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में राहत की भावना है और चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने में यह सफलता महत्वपूर्ण मानी जा रही है।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page