Connect with us

मुम्बई

तीन दिवसीय राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा सम्मेलन का सफल समापन

Published

on

मुंबई। इंडियन न्यूक्लियर सोसायटी (आईएनएस) द्वारा परमाणु ऊर्जा के शांतिपूर्ण उपयोग स्वच्छ और सुरक्षित विद्युत उत्पादन को बढ़ावा देने और न्यूक्लियर तकनीक में रेगुलेटरी फ्रेमवर्क की भूमिका पर केंद्रित तीन दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन बुधवार को सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

इस सम्मेलन का उद्घाटन भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर (बीएआरसी) के निदेशक विवेक भसीन ने किया। इस अवसर पर न्यूक्लियर पावर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (एनपीसीआईएल) के सीएमडी बीसी पाठक, एटॉमिक एनर्जी रेगुलेटरी बोर्ड (एईआरबी) के अध्यक्ष डीके शुक्ला, इंडियन न्यूक्लियर सोसायटी के अध्यक्ष प्रो. बीएन जगताप और सम्मेलन संयोजक एपी गर्ग सहित कई प्रमुख वैज्ञानिक और अभियंता उपस्थित रहे।

सम्मेलन में देश-विदेश के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। न्यूक्लियर इंडस्ट्री से जुड़ी प्रमुख कंपनियों ने अपने प्रदर्शनी स्टॉल लगाए जहां परमाणु ऊर्जा और इसके तकनीकी पहलुओं के बारे में जानकारी दी गई।

इसके अलावा एक पोस्टर प्रदर्शनी भी आयोजित की गई।तीन दिनों तक चले इस कार्यक्रम में लगभग 300 परमाणु विशेषज्ञों ने भाग लिया और विभिन्न तकनीकी सत्रों के दौरान विचार-विमर्श किया। इन सत्रों में परमाणु ऊर्जा के भविष्य स्वच्छ ऊर्जा उत्पादन और तकनीकी नवाचारों पर चर्चा हुई। समापन के दौरान इंडियन न्यूक्लियर सोसायटी के उपाध्यक्ष सत्यवान बंसल और साइंटिफिक प्रोग्राम कमिटी के चेयरमैन डॉ. ए. रामाराव ने सभी अतिथियों और प्रतिभागियों को धन्यवाद दिया।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page