वाराणसी
तीन जेई और जोनल अफसरों का रोका वेतन, नोटिस जारी
वाराणसी। बुधवार को वीडीए सभागार में वीडीए सचिव डॉ. वेद प्रकाश मिश्रा की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक में सचिव ने शमन शुल्क की कम वसूली पर नाराजगी जताते हुए तीनों जोन के जोनल अफसर और जेई का नवंबर का वेतन रोकने का आदेश दिया और उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया।
अब तक जोन तीन में 8.19 लाख, जोन चार में 9.75 लाख, और जोन पांच में 5.17 लाख रुपये शमन शुल्क के रूप में प्राधिकरण कोष में जमा हुए हैं जिसे और बढ़ाने का निर्देश दिया गया।सचिव ने सभी पेट्रोल पंपों का सर्वे करने और बिना स्वीकृत नक्शे वाले पंपों पर प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
इसके साथ ही शमन मानचित्र निस्तारण, बकाया वसूली, प्रवर्तन कार्रवाई, सील भवनों के निर्माण कार्य रोकने, बेसमेंट खाली कराने, अवैध प्लॉटिंग ध्वस्त करने और मानचित्र स्वीकृति के लिए विशेष अभियान चलाने को कहा।
उधर,वीडीए ने बुधवार को अवैध निर्माण पर कार्रवाई करते हुए शिवपुर वार्ड के विकास वर्मा द्वारा कोईराजपुर मंगारी मार्ग पर 300 स्क्वायर फीट में बनाए जा रहे तीन रो हाउस को सील कर दिया। यह कार्रवाई सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए की गई। सील की गई जगह को बड़ागांव पुलिस की अभिरक्षा में सौंपा गया।