गाजीपुर
तहसील स्तरीय खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ सम्पन्न
गाजीपुर। विश्व दिव्यांगता दिवस के उपलक्ष्य में दिव्यांग बच्चों का खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम कासिमाबाद तहसील स्तरीय कार्यक्रम के रूप में ब्लॉक संसाधन केंद्र मरदह के प्रांगण में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि ज्योत्सना पटवा एवं विशिष्ट अतिथि खण्ड शिक्षा अधिकारी दीनानाथ साहनी ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया।

दिव्यांग बच्चों द्वारा मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि का माल्यार्पण किया गया। बच्चों ने स्वागत सम्मान गीतों व सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी।
कार्यक्रम में रंग भरो प्रतियोगिता, सुलेख प्रतियोगिता, छूकर पहचानो प्रतियोगिता, कुर्सी दौड़ व चम्मच दौड़ का आयोजन किया गया। प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया गया।

कार्यक्रम में माया सिंह, राजेश कुमार भारती, राजीव कुमार सिंह, रामानंद, विशेष शिक्षक संजय प्रजापति, गुलाब राम, धीरेंद्र प्रताप सिंह, आनंद सिंह यादव, रामप्रवेश यादव, सुधाकर पांडे, दिनेश कुमार सिंह उपस्थित रहे। संचालन विशेष शिक्षक कासिमाबाद राम प्रकाश मधुकर द्वारा किया गया।
