वाराणसी
“तमिल समागम” के लिये नगर निगम ने झोंकी ताकत, नगर आयुक्त ने किया निरीक्षण

रिपोर्ट – मनोकामना सिंह
वाराणसी: 19 नवम्बर से16 दिसम्बर तक वाराणसी में होने वाले तमिल समागम के दृष्टिगत नगर निगम, वाराणसी द्वारा की जा रही तैयारियों का निरीक्षण करने नगर आयुक्त प्रणय सिंह ने अपने मातहत अधिकारियों के साथ आज शाम नगर का वृहद निरीक्षण व आंकलन किया गया। नगर आयुक्त द्वारा निर्देशित किया गया कि इस आयोजन में नगर में आने वाले अतिथियों को ध्यान में रखते हुये नगर के सभी चैराहों को आकर्षक लाइटों से सजाया जाय, साफ सफाई की व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करने के लिये नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा0 एन0पी0 सिंह को निर्देशित किया गया। भ्रमण में मुख्य अभियन्ता को निर्देशित किया गया कि नगर निगम की सड़कों में कहीं भी गड्ढे न हो। महाप्रबंधक जलकल को निर्देशित किया गया कि शहर में कहीं भी सीवर ओवर फ्लो न हो तथा सड़कों पर पानी का रिसाव न हो। आगामी एक माह तक चलने वाले तमिल समागम के दृष्टिगत नगर आयुक्त प्रणय सिंह ने नगर निगम के सभी स्वास्थ्य निरीक्षकों, जलकल विभाग के सभी अधिकारियों, मुख्य अभियन्ता, नगर निगम, जल निगम, मार्ग प्रकाश विभाग को निर्देशित किया गया कि उनके द्वारा किसी भी प्रकार से कार्य में लापरवाही न बरती जाय, जिससे आने अतिथियों के समक्ष नगर निगम एवं वाराणसी की क्षवि प्रभावित न होने पाये।
नगर निगम, वाराणसी द्वारा देव दीपावली पर्व से ही नगर एवं गंगा घाटों को आकर्षक लाइटों से सजाया गया है। नगर निगम, वाराणसी द्वारा निरन्तर विशेष सफाई व्यवस्था की जा रही है। नगर आयुक्त प्रणय सिंह ने तमिल समागम को देखते हुये आगामी एक माह तक और अधिक बेहतर सजावट तथा साफ सफाई के लिये नगर स्वाथ्य अधिकारी डा0 एन0पी0 सिहं, तथा अधिशासी अभियन्ता (वि0याॅ0) अजय कुमार राम को निर्देशित किया गया।