Connect with us

राज्य-राजधानी

तमिलनाडु में जहरीली शराब से 35 की मौत, सीएम ने किया मुआवजे का ऐलान

Published

on

तमिलनाडु के कल्लाकुरिची में जहरीली शराब पीने से 35 लोगों की मौत हो गई है और 100 से ज्यादा लोगों की हालत नाजुक बताई जा रही है। इस मामले का तमिनलाडु सरकार ने गंभीरता से संज्ञान लिया है। इसे रोकने में विफल रहने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी गई है। साथ ही इस अपराध में शामिल लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया गया है।

सरकार की ओर से बताया गया कि इस सिलसिले में 49 वर्षीय अवैध शराब विक्रेता के. कन्नुकुट्टी को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके पास से जब्त की गई करीब 200 लीटर अवैध शराब की जांच में सामने आया कि उसमें घातक ‘मेथनॉल’ मौजूद था।

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों को उचित मुआवजा देने का ऐलान किया है। उन्होंने इस घटना पर दुख जताते हुए कहा कि, “कल्लाकुरिची में मिलावटी शराब पीने से लोगों की मौत की खबर सुनकर मैं स्तब्ध और दुखी था। इस मामले में अपराध में शामिल लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। साथ ही इसे रोकने में विफल रहने वाले अधिकारियों के खिलाफ भी कार्रवाई की गई है। अगर जनता ऐसे अपराधों में शामिल लोगों के बारे में जानकारी देती है तो उनके खिलाफ तुरंत कार्रवाई की जाएगी। समाज को बर्बाद करने वाले ऐसे अपराधों को सख्ती से कुचल दिया जाएगा।”

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa