Connect with us

वाराणसी

ड्यूटी से गैरहाजिर सीएचओ बर्खास्त, सात का तबादला

Published

on

वाराणसी। लंबे समय तक बिना सूचना के ड्यूटी से अनुपस्थित रहने के कारण सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (सीएचओ) आयुष्मान आरोग्य मंदिर सरांवा बड़ागांव रतन सिंह को सेवा से हटा दिया गया है। साथ ही, सात अन्य सीएचओ और एक एएनएम का तबादला किया गया है। हाल ही में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में लापरवाही उजागर होने के बाद मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) ने यह कार्रवाई की।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. संदीप चौधरी ने जानकारी दी कि सरांवा बड़ागांव के आयुष्मान आरोग्य मंदिर में कार्यरत सीएचओ की ओर से राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत चल रहे कार्यक्रमों में लगातार लापरवाही बरती जा रही थी। जांच में आरोप सही पाए गए, जिसके आधार पर संविदा समाप्त कर संबंधित सीएचओ को बर्खास्त कर दिया गया। इसके अतिरिक्त, सात सीएचओ को एक ब्लॉक से दूसरे ब्लॉक में स्थानांतरित किया गया है, जबकि शहरी क्षेत्र में कार्यरत एक एएनएम का भी तबादला किया गया है।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa