वाराणसी
ड्यूटी के दौरान दरोगा से मारपीट, पार्षद का बेटा गिरफ्तार
वाराणसी। शहर के थाना चौक क्षेत्र अंतर्गत मणिकर्णिका घाट पर नववर्ष के अवसर पर तैनात दरोगा के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। घटना 1 जनवरी 2026 की है, जब चौकी प्रभारी ब्रह्मनाल उपनिरीक्षक अभिषेक कुमार त्रिपाठी घाट पर शांति व्यवस्था और भीड़ प्रबंधन की ड्यूटी में अकेले तैनात थे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, सतुआ बाबा आश्रम की गली में पर्यटकों की अत्यधिक भीड़ हो जाने के कारण उपनिरीक्षक द्वारा मणिकर्णिका घाट की ओर से आ रही भीड़ को दूसरी गली से बाहर निकाला जा रहा था। इसी दौरान हिमांशु श्रीवास्तव पुत्र ब्रजेश श्रीवास्तव तथा उसके साथ मौजूद दो अन्य युवक प्रतिबंधित मार्ग से बाइक लेकर जाने की जिद करने लगे। नववर्ष के चलते उस मार्ग पर आवागमन पूरी तरह प्रतिबंधित था, जिसे लेकर उपनिरीक्षक ने उन्हें वहां जाने से रोका।
आरोप है कि हिमांशु श्रीवास्तव ने स्वयं को हुकूलगंज के पार्षद बृजेश श्रीवास्तव का पुत्र बताते हुए दबाव बनाने का प्रयास किया और जब पुलिसकर्मी ने पुनः रोक-टोक की तो उसने अपने दोनों साथियों के साथ मिलकर उपनिरीक्षक के साथ गाली-गलौज की और थप्पड़ों से मारपीट शुरू कर दी। स्थिति बिगड़ती देख उपनिरीक्षक अपनी जान बचाने के लिए ड्यूटी स्थल से हटकर आसपास की दुकानों की ओर भागे। इस दौरान घाट पर मौजूद भीड़ अनियंत्रित हो गई और भगदड़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई।
उपनिरीक्षक किसी तरह एक स्थानीय दुकान में घुसकर सुरक्षित रहे। स्थानीय लोगों द्वारा विरोध किए जाने पर आरोपी मौके से भागने लगे, जिसमें से हिमांशु श्रीवास्तव को लोगों की मदद से पकड़ लिया गया, जबकि उसके दो साथी भीड़ का लाभ उठाकर फरार हो गए।
घटना की सूचना तत्काल प्रभारी निरीक्षक को दी गई, जिसके बाद थाना चौक से पर्याप्त पुलिस बल मौके पर पहुंचा और स्थिति को नियंत्रित किया गया। पकड़े गए आरोपी हिमांशु श्रीवास्तव को थाना चौक लाया गया। इस दौरान सत्ता पक्ष के नेता जुटे रहे लेकिन पुलिस की कार्रवाई जारी रही।
उपनिरीक्षक अभिषेक कुमार त्रिपाठी की तहरीर पर मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने अन्य दो फरार आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
