मिर्ज़ापुर
डॉ. राम मनोहर लोहिया की 58वीं पुण्यतिथि सपा कार्यालय में मनाई गई

मिर्जापुर। समाजवादी पार्टी कार्यालय में डॉ. राम मनोहर लोहिया की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलिमिर्जापुर। समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय स्थित लोहिया ट्रस्ट पर डॉ. राम मनोहर लोहिया की 58वीं पुण्यतिथि मनाई गई।
इस अवसर पर सपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उनके आदमकद प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और उनके पदचिन्हों पर चलकर समाजवाद को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया। गोष्ठी में पूर्व जिलाध्यक्ष शिवशंकर सिंह यादव ने कहा कि लोहिया कहते थे कि सड़कों पर जनता नहीं रही तो संसद भवन भी बेकार हो जाता है।
उन्होंने बताया कि डॉ. लोहिया का जीवन समाजवाद के आदर्श और संघर्ष का प्रतीक था।पूर्व विधायक जगतम्बा सिंह पटेल ने लोहिया के राजनीतिक जीवन और उनके 16 वर्षों तक नेहरू सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की उपलब्धियों को साझा किया। उन्होंने कहा कि डॉ. लोहिया का जीवन हर राजनीतिज्ञ के लिए प्रेरणा स्रोत है।
कार्यकर्ताओं ने संकल्प लिया कि वे उनके पदचिन्हों पर चलकर समाजवादी विचारधारा और 2027 विधानसभा चुनाव में पार्टी की सरकार बनाने का प्रयास करेंगे।
गोष्ठी में पूर्व जिलाध्यक्ष आशीष यादव, अशोक यादव, डॉ. संतोष सिंह, डॉ. शक्ति श्रीवास्तव, रोहित शुक्ला ‘लल्लू’, सुरेन्द्र सिंह पटेल, रामजी मौर्या, आशीष राय, वन्दना गुप्ता, रामगोपाल बिन्द, रामजी बिन्द, मनोज चौहान, राजेश भारतीय, मेवालाल प्रजापति, सियाराम जैसल, सौरभ सिंह, भोला यादव, राहुल यादव, रंजीत यादव, अमरेश सोनकर, रवि सोनकर, रामराज यादव, रविन्द्र यादव, सलीम बादशाह, रमेश ओझा, बलराम यादव उपस्थित थे।