चन्दौली
डॉ. राम मनोहर लोहिया की जयंती पर समाजवादी पार्टी ने दी श्रद्धांजलि

पीडीडीयू नगर (चंदौली)। समाजवादी पार्टी कार्यालय पर रविवार को स्वतंत्रता सेनानी एवं समाजवादी चिंतक डॉ. राम मनोहर लोहिया की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
पूर्व सांसद रामकिशुन यादव ने कहा कि डॉ. लोहिया ने समाजवादी विचारधारा को मजबूत करने के साथ लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति जनता को जागरूक किया। उन्होंने समाज के हर वर्ग को विकास से जोड़ने और रोजी-रोटी की गारंटी देने का सपना देखा था।
उन्होंने कहा कि डॉ. लोहिया ने हमेशा अन्याय और शोषण के खिलाफ आवाज उठाई। उनके सिद्धांत आज भी समाज के लिए मार्गदर्शक हैं। उन्होंने संकल्प लिया कि लोहिया जी की विचारधारा के आधार पर समाजवादी पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव में सरकार बनाएगी।
पूर्व प्रमुख बाबूलाल यादव ने कहा कि देश में बढ़ती बेरोजगारी, महंगाई और भ्रष्टाचार चिंताजनक है। किसानों को खाद, बिजली और पानी जैसी बुनियादी सुविधाएं नहीं मिल रही हैं। उन्होंने सरकार पर यूरिया की बोरी में 50 किलो के बजाय 45 किलो देने का भी आरोप लगाया।
इस अवसर पर शमीम मिल्की, संजय राठौर, अनिल दाढ़ी, लालू, निजामुद्दीन, जुम्मन, मोहम्मद आलम, मोहम्मद सलामुद्दीन, राजू यादव, रामनाथ और कमलेश सहित कई अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।