चन्दौली
डॉ. पूजा गुप्ता का तबादला रद्द, चंदौली को मिला नया सीडीओ
चंदौली। उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रशासनिक फेरबदल करते हुए तीन आईएएस अधिकारियों का तबादला किया, जिसका असर चंदौली जनपद पर भी पड़ा है। हाल ही में गाजियाबाद की संयुक्त मजिस्ट्रेट डॉ. पूजा गुप्ता को चंदौली के मुख्य विकास अधिकारी (CDO) के पद पर नियुक्त किया गया था, लेकिन अब उनका तबादला रद्द कर दिया गया है। उनकी जगह बाराबंकी में संयुक्त मजिस्ट्रेट के पद पर कार्यरत आईएएस अधिकारी रल्लापल्ली जगत साई को नया CDO बनाया गया है।
आंध्र प्रदेश निवासी रल्लापल्ली जगत साई ने यूपीएससी परीक्षा में अपने पांचवें प्रयास में सफलता हासिल कर ऑल इंडिया में 32वीं रैंक प्राप्त की थी। आईएएस बनने के बाद उन्होंने विभिन्न जिलों में प्रशासनिक जिम्मेदारियां निभाईं और हाल ही में बाराबंकी में संयुक्त मजिस्ट्रेट के रूप में तैनात थे। अब उन्हें चंदौली का मुख्य विकास अधिकारी बनाया गया है।
इसके अलावा, 2009 बैच के आईएएस अधिकारी राम केवल का भी तबादला किया गया है। वे अब तक विशेष सचिव, महिला कल्याण विभाग एवं प्रबंध निदेशक, महिला कल्याण निगम के रूप में कार्यरत थे। अब उन्हें राजस्व विभाग में विशेष सचिव के पद पर भेजा गया है।
इस प्रशासनिक फेरबदल से चंदौली में नई व्यवस्था लागू होगी और रल्लापल्ली जगत साई जिले के विकास कार्यों की जिम्मेदारी संभालेंगे।