Connect with us

मनोरंजन

डॉ कृष्णा चौहान ने मिस बॉलीवुड ऑनलाइन ब्यूटी कांटेस्ट 2024 का किया सफल आयोजन

Published

on

ऎक्ट्रेस कियारा रावत बनी विनर, चित्रा देवी जमातिया बनी फर्स्ट रनरअप

मुम्बई में 1 जनवरी 2024 को केसीएफ व केसीपी प्रस्तुत “मिस बॉलीवुड ऑनलाइन ब्यूटी कॉन्टेस्ट 2024” का भव्य आयोजन किया गया जहां ऎक्ट्रेस कियारा रावत विनर और मॉडल ऎक्ट्रेस चित्रा देवी जमातिया फर्स्ट रनरअप रहीं। डॉ कृष्णा चौहान ने नए वर्ष के उपलक्ष्य में 2024 में एक बड़ा धमाल इवेंट किया। केसीएफ और केसीपी द्वारा जनवरी में मिस बॉलीवुड ऑनलाइन बयूटी कांटेस्ट 2024 का आयोजन किया गया। यह 5वाँ सीज़न था। इस ब्यूटी कांटेस्ट के ज्यूरी मेम्बर्स में डॉ कृष्णा चौहान, डॉ परिन सोमानी (अंतरराष्ट्रीय मोटिवेशनल स्पीकर) और आर राजपाल (पब्लिसिटी डिज़ाइनर) का नाम उल्लेखनीय है। आपको बता दें कि डॉ कृष्णा चौहान 26 जनवरी 2024 को “राष्ट्रीय रत्न सम्मान 2024” आयोजित करने जा रहे हैं। अवार्ड फंक्शन्स के ग्रेट शो मैन का खिताब पाने वाले डॉ कृष्णा चौहान भव्य रूप से “राष्ट्रीय रत्न सम्मान 2024” का आयोजन मुम्बई में करवाने जा रहे हैं। इसका पोस्टर सोशल मीडिया पर आउट होते ही वायरल हो गया है। केसीएफ प्रस्तुत यह पुरस्कार समारोह मुम्बई में अंधेरी स्थित मेयर हॉल में होगा। राष्ट्रीय रत्न सम्मान 2024 उन लोगों को नवाजा जाएगा जिन्होंने समाज सेवा और मानव सेवा का उल्लेखनीय कार्य किया है। डॉ कृष्णा चौहान इस अवार्ड समारोह को लेकर काफी उत्साहित हैं। इस पुरस्कार समारोह के बाद डॉ कृष्णा चौहान अपनी नेक्स्ट हॉरर थ्रिलर फिल्म आत्मा डॉट कॉम की शूटिंग शुरू करने जा रहे हैं, जिसका भव्य मुहूर्त होने वाला है। डॉ कृष्णा चौहान न सिर्फ एक सफल बॉलीवुड डायरेक्टर हैं, एक्टिव सोशल वर्कर हैं बल्कि अवार्ड्स फंक्शन्स करवाने के मामले में सबसे चर्चित शख्सियत माने जाते हैं। आपको बता दें कि डॉ कृष्णा चौहान का हिंदी अल्बम “ज़िक्र तेरा” हाल ही में रिलोज हुआ है और उनकी हिंदी फिल्म “आत्मा डॉट कॉम” शीघ्र ही फ्लोर पर जाने वाली है, इसके संगीतकार दिलीप सेन हैं।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa