मऊ
डॉ.अभिषेक गुप्ता ने 14 किलो का टयूमर निकालकर बचायी महिला की जान

मऊ। गुप्ता सर्जिकल हॉस्पिटल नरई बांध मऊ के प्रतिष्ठित युवा सर्जन डॉक्टर अभिषेक गुप्ता ने एक महिला के पेट से 14 किलो का ओवेरियन ट्यूमर सफलतापूर्वक निकालकर उसे नया जीवन दिया है। ऑपरेशन के बाद महिला खतरे से बाहर है और अब वह अपने परिवारजनों से बातचीत कर रही है।

दुर्गावती देवी, जो मऊ जिले के बुढावर गांव की निवासी हैं, तीन महीने पहले पेट में दर्द की शिकायत लेकर डॉक्टर के पास गई थीं। प्रारंभ में उन्हें दवाइयां दी गईं और कहा गया कि ऑपरेशन की जरूरत नहीं है।
कुछ समय तक आराम मिलने के बाद वह घर के कामकाज में लग गईं, लेकिन एक महीने बाद असहनीय दर्द शुरू हुआ। इसके बाद उन्हें बीएचयू में दिखाया गया, जहां उनका इलाज जारी रहा, लेकिन ऑपरेशन की कोई जरूरत नहीं बताई गई। एक महीने बाद उन्हें और भी परेशानियों का सामना करना पड़ा, और फिर मोहम्मदाबाद के चिकित्सक ने उन्हें पीजीआई आजमगढ़ भेजने की सलाह दी।
हालाँकि, पीड़ित महिला और उनके परिवारजनों का हौंसला टूट चुका था, और तब किसी रिश्तेदार की सलाह पर उन्होंने गुप्ता सर्जिकल हॉस्पिटल का रुख किया। जांच के बाद पता चला कि महिला को ओवेरियन ट्यूमर है। डॉक्टर अभिषेक गुप्ता ने इस जटिल शल्यक्रिया को सफलतापूर्वक किया।
ऑपरेशन में महज 20 मिनट का समय लगा और पेट से 14 किलो का ट्यूमर निकाला गया, जिससे महिला को काफी राहत मिली।सफल ऑपरेशन के बाद महिला के परिजनों ने डॉक्टर अभिषेक गुप्ता को धन्यवाद देते हुए उनकी सराहना की।