अपराध
डॉगी ने बुझाया दीपक, विवाद में डॉक्टर की बेटी से मारपीट, मुकदमा दर्ज
वाराणसी के नेवादा स्थित राजेंद्र बिहार कॉलोनी में वंश अपार्टमेंट के पास एक मामूली विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। डॉक्टर आरपी सिंह की बेटी श्रेया सिंह ने शुक्रवार को अपने डॉगी को टहलाते समय सुमित सिंह, सुनीता सिंह और निधि सिंह पर मारपीट का आरोप लगाया है।
श्रेया सिंह के अनुसार, उनका डॉगी सुमित सिंह के फ्लैट के बाहर जल रहे दीपक को बुझा दिया। इससे गुस्साए सुमित सिंह और उनके परिवार ने श्रेया से गाली-गलौज शुरू कर दी। विवाद बढ़ने पर सुमित और उनके परिवार ने श्रेया पर हमला कर दिया। श्रेया का कहना है कि सुमित ने उनके चेहरे पर किसी कठोर वस्तु से वार किया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गईं।
श्रेया की मां संध्या सिंह ने बताया कि जब उन्होंने बीच-बचाव करने की कोशिश की, तो आरोपियों ने उनके साथ भी मारपीट की। साथ ही आरोपियों ने श्रेया का मोबाइल फोन भी तोड़ दिया। घटना के दौरान सुमित सिंह ने कथित तौर पर 2-3 अन्य लोगों को अपने फ्लैट पर बुला रखा था।
पुलिस कार्रवाई
चितईपुर थाने में श्रेया की शिकायत पर सुमित सिंह, उनकी पत्नी सुनीता सिंह, निधि सिंह और 2-3 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने आरोपियों पर भारतीय दंड संहिता की धारा 131, 352, 191 (2), और 324 (5) के तहत एफआईआर दर्ज की है।
थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। शिकायत के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।