Connect with us

मिर्ज़ापुर

डैफोडिल्स स्कूल में इंटरडिस्ट्रिक्ट स्केटिंग टूर्नामेंट का भव्य आयोजन

Published

on

मीरजापुर। जनपद के लोहिया तालाब स्थित डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल में ओपेन इंटरडिस्ट्रिक्ट स्कूल स्केटिंग टूर्नामेंट का भव्य आयोजन किया गया। मीरजापुर डिस्ट्रिक्ट रोलर स्पोर्ट्स एसोसिएशन द्वारा आयोजित इस टूर्नामेंट को उत्तर प्रदेश रोलर स्पोर्ट्स एसोसिएशन और रोलर स्केटिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया का समर्थन प्राप्त था।

टूर्नामेंट में 25 विद्यालयों के लगभग 250 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। मीरजापुर के अलावा भदोही, वाराणसी, चंदौली और सोनभद्र जिलों की टीमों ने भी शानदार प्रदर्शन करते हुए इस प्रतियोगिता को और अधिक रोचक बना दिया।

विभिन्न आयु वर्ग में प्रतिस्पर्धा

अंडर-9, अंडर-11, अंडर-14 और अंडर-17 आयु वर्ग के खिलाड़ियों ने प्रतियोगिता में भाग लिया। प्रतिस्पर्धा में आर्डिनरी, हाइपर, इन लाइनर, क्वार्ट्स इन लाइन और एडजस्टेबल ट्वाय इन लाइन जैसी श्रेणियां शामिल थीं। जबरदस्त मुकाबलों के बाद विजेता टीमों को मेडल और ट्रॉफी प्रदान की गई।

Advertisement

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि और अन्य गणमान्य व्यक्तियों द्वारा दीप प्रज्वलन से हुआ। इसके बाद प्रस्तुत की गई सांगीतिक प्रस्तुति ने सभी का मन मोह लिया। इस अवसर पर डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल की एकेडमिक हेड प्रेरणा आशीष तिवारी, लोहिया तालाब ब्रांच के प्रिंसिपल राजेश प्रताप सिंह राठौर, नारघाट ब्रांच की प्रिंसिपल अर्पिता मुखर्जी, संकटमोचन ब्रांच की प्रिंसिपल मिट्ठू बैनर्जी और वाइस प्रिंसिपल सुमिता दत्ता व रिया भूटानी मौजूद रहीं।

टूर्नामेंट को सफल बनाने में रेफरी, यूपी स्टेट वाइस प्रेसिडेंट नफीस अहमद, टेक्निकल डायरेक्टर मोहम्मद फ़ैज, वाराणसी प्रेसीडेंट रजनीश कुमार रंजन और डिस्ट्रिक्ट सेक्रेटरी मोहम्मद इसरार का विशेष योगदान रहा। मैनेजमेंट की जिम्मेदारी मीरजापुर डिस्ट्रिक्ट रोलर स्पोर्ट्स एसोसिएशन के प्रेसीडेंट कमालुद्दीन, आयोजक सेक्रेटरी रविंदर पाल सिंह और जनरल सेक्रेटरी सिराज अहमद ने संभाली। वहीं, डैफोडिल्स स्कूल के स्केटिंग प्रशिक्षक आसिफ अली ने खिलाड़ियों को बेहतरीन कोचिंग प्रदान की।

खिलाड़ियों ने पूरे जोश और उत्साह के साथ प्रदर्शन किया। विजेताओं को सम्मानित कर आयोजन का समापन किया गया। इस टूर्नामेंट ने स्केटिंग के क्षेत्र में नई प्रतिभाओं को पहचानने का अवसर प्रदान किया।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa