मिर्ज़ापुर
डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल में कजरी महोत्सव के साथ सावन का उल्लासपूर्ण स्वागत

मिर्जापुर। लाहिया तालाब स्थित डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल में सावन माह के स्वागत में पारंपरिक कजरी महोत्सव का आयोजन किया गया। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य मिर्जापुर की सांस्कृतिक विरासत और कजरी जैसी प्राचीन लोकगायन शैली से विद्यार्थियों को परिचित कराना और उत्सव का वातावरण बनाना था। इस अवसर पर कजरी गायन की दुनिया में अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कलाकार उषा गुप्ता ने विशेष उपस्थिति दर्ज कराई।
कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय की निर्देशिका अपराजिता सिंह व विद्यालय परिवार द्वारा अतिथि के स्वागत से हुई। दीप प्रज्वलन और गणेश वंदना के साथ कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ हुआ। विद्यालय के संगीत विभाग ने मनमोहक कजरी प्रस्तुत की, जिसके बाद मंच पर उषा गुप्ता की मधुर आवाज़ ने पूरे सभागार को भावविभोर कर दिया। उनके सुरों में डूबे दर्शकों का उत्साह तब और बढ़ गया जब विद्यालय के विद्यार्थियों ने सामूहिक नृत्य प्रस्तुत किया।
समापन अवसर पर अतिथि को विद्यालय की ओर से स्मृति चिह्न भेंट किया गया। कार्यक्रम के अंत में निर्देशिका अपराजिता सिंह, चेयरपर्सन टी. भाटिया और बिंद सैनी ने सभी अतिथियों व उपस्थितजनों के प्रति आभार व्यक्त किया। मंच संचालन सची गोयल और अरविंद अवस्थी ने किया। कार्यक्रम में प्राचार्य राठौर, उप-प्राचार्या सुमिता दत्ता, एकेडमिक हेड प्रेरणा तिवारी, गुरुकुल संरक्षिका अंशु शर्मा सहित विद्यालय के शिक्षक, अभिभावक और अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।