Connect with us

गाजीपुर

डेढ़गावां में पेयजल संकट गहराया, जलनिगम की लापरवाही से हजारों ग्रामीण बेहाल

Published

on

गाजीपुर। जनपद के जमानियां तहसील अंतर्गत डेढ़गावां गांव में बीते चार दिनों से पेयजल आपूर्ति पूरी तरह ठप है। गांव की एकमात्र 150 किलोलीटर क्षमता वाली पानी टंकी का पंप हाउस फ्यूज जलने के कारण बंद पड़ा है, लेकिन जलनिगम के जिम्मेदारों की नींद अब तक नहीं टूटी है।

गर्मी में जलसंकट से जूझ रहे ग्रामीण बोतलबंद पानी और हैंडपंप का सहारा लेने को मजबूर हैं। ग्रामीणों ने बताया कि बीते छह माह में यह टंकी छह बार खराब हो चुकी है, बावजूद इसके जलनिगम द्वारा इसकी नियमित मरम्मत नहीं कराई जा रही।

ग्रामीणों ने बताया कि यह गांव शहीद कर्नल एम.एन. राय और स्वतंत्रता संग्राम सेनानी रामनगीना राय की कर्मभूमि रहा है। लगभग 7,000 की आबादी वाले इस गांव में जलापूर्ति की एकमात्र व्यवस्था बार-बार ठप पड़ने से जनता में आक्रोश व्याप्त है।

गांव के मुरली, हरिपाल, रामजी, कमलाकांत, आदर्श और राजेश समेत कई लोगों ने जलनिगम की कार्यप्रणाली पर नाराजगी जताई। स्थिति इतनी बदतर हो गई है कि अब ग्रामीण खुद ही फ्यूज सुधारने का प्रयास कर रहे हैं।

Advertisement

वहीं, जलनिगम के अवर अभियंता गणेश दूबे ने जानकारी दी कि फ्यूज की मरम्मत का कार्य चल रहा है और जल्द ही जलापूर्ति बहाल कर दी जाएगी।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa