Connect with us

वाराणसी

डेंगु व वायरल बुखार से बचाव हेतु नगर निगम ने युद्ध स्तर पर शुरू किया अभियान, 160 स्कूलों में पहले दिन ही कराया फागिंग

Published

on

रिपोर्ट – मनोकामना सिंह
वाराणसी। शहर में तेजी से फैल रहे डेंगु व वायरल बुखार को देखते हुये इससे बचाव हेतु मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा एवं नगर आयुक्त प्रणय सिंह के निर्देश पर नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा0 एन0पी0 सिंह ने आज से बड़े पैमाने पर फागिंग और कीटनाशक दवाओं का छिड़काव शुरू किया गया। नगर निगम, वाराणसी द्वारा प्रथम चरण में आज पहले ही दिन 160 स्कूलों में ही फागिंग और कीटनाशक दवाओं का छिड़काव कराया गया। नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा0 एन0पी0 सिंह द्वारा बताया गया कि यह कार्यक्रम नियमित रूप से चलाया जायेगा, जिसमें सभी विद्यालयों, सभी पुलिस थानों, सभी सरकारी कार्यालयों, सार्वजनिक स्थानों, पुलिस लाइन, मंदिर, देवालयों, घाटों, गली मुहल्लों में फागिंग और कीटनाशक दवाओं का छिड़काव कराया जायेगा।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa