पूर्वांचल
डीसी मनरेगा ने पक्के कार्यों का किया निरीक्षण, मची अफरा-तफरी
सक्तेशगढ़। मड़ीहान तहसील क्षेत्र के विकासखंड राजगढ़ के मटिहानी गांव में मनरेगा के तहत चल रहे पक्के कार्यों का निरीक्षण करने सोमवार दोपहर करीब 2 बजे डीसी मनरेगा बबन राय पहुंचे। उनके निरीक्षण के दौरान कार्यस्थल पर अफरा-तफरी का माहौल देखने को मिला।
मटिहानी गांव में मनरेगा के तहत 200 मीटर पक्की नाली निर्माण का कार्य जारी है। डीसी ने मौके पर पहुंचकर कार्य की गुणवत्ता और प्रगति का जायजा लिया। नाली निर्माण कार्य को संतोषजनक पाते हुए उन्होंने ग्राम प्रधान और सचिव की सराहना की।
निरीक्षण के दौरान खंड विकास अधिकारी बीरेन्द्र प्रताप वर्मा, बीओपीआरडी अभय कुमार सिंह, एडीएजी संतोष कुमार कुशवाहा, ग्राम प्रधान संतोष कुमार मौर्य एडवोकेट और सचिव रघुनंदन सिंह समेत अन्य अधिकारी और ग्रामीण मौजूद रहे।
डीसी मनरेगा के दौरे के बाद स्थानीय लोगों में इस बात की चर्चा रही कि ऐसे निरीक्षण से कार्यों की गुणवत्ता में सुधार होगा और पारदर्शिता बढ़ेगी।